प्रिय सुपरवाइजर मित्रो
चाहता हूँ कि आप से ज्यादा से ज्यादा बात कर सकूँ लेकिन विभाग की कार्य शैली इतना वक्त मुश्किल से देती है । फिर भी संगठन को मजबूत करने के लिए आपका सहयोग पहली शर्त है । नए सदस्य वेरिफिकेशन के फार्म 18 फरबरी को निकाल चुके है , जल्दी आपको भजूँगा । आप ज्यादा से ज्यादा टीबीओपी ,बीसीआर , एचएसजी 1 ,एचएसजी 2 ,एचएसजी 1 साथियों से डुप्लिकेट मे फार्म साइन कराये , एक फार्म लिस्ट के साथ डीडीओ को दे ओर एक अपने पास रखे । मार्च मे दिल्ली हाईकोर्ट मे असोसिएशन के केस की डेट है, ओर भी खर्चे हैं , जिसके लिए धन चाहिए । आप से अपील है कि सीएचक्यू को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग देने का कष्ट करें ।
होली की अनंत शुभकामनायें !
आपका साथी
मनोज भारद्वाज 09319317089
No comments:
Post a Comment